राज्यलेटेस्टस्लाइडर

गोरखपुर-लखनऊ के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ, 1470 है किराया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा एलायन्स एयर की आईसीएस उड़ान के अन्तर्गत गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर खण्ड में नई फ्लाइट का शुभारम्भ किया। उन्होंने नई उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि टर्मिनल भवन का विस्तार कार्य पूर्ण होते ही हवाई अड्डे पर 200 और यात्रियों के ठहराव की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध हो जाएगी। गोरखपुर से लखनऊ की फ्लाइट का किराया 1470 रुपये होगा। इस दौरान सीएम योगी कहा कि गोरखपुर-लखनऊ उड़ान सेवा के साथ ही प्रयागराज से भोपाल व भुवनेश्वर, आगरा से भोपाल व बेंगलुरु सहित पांच शहरों में उड़ान सेवा शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूर्वांचल वासियों की सुविधा के लिए हवाई सेवा का शुभारम्भ तथा टर्मिनल भवन के विस्तार कार्य का शिलान्यास हुआ है। प्रदेश में चार वर्ष पहले वाराणसी और लखनऊ को छोड़कर अन्य हवाई सेवाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, लेकिन वर्ष 2017 से इसमें काफी प्रगति हुई है। वर्तमान समय में गोरखपुर से नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद व प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध थी और अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्मित किया जा रहा है। एशिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में तैयार हो रहा है। कुशीनगर के अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शीघ्र ही वायु सेवाएं प्रारम्भ होंगी। प्रदेश में 17 मंडल/जनपद मुख्यालय जैसे झांसी, अलीगढ़, आजमगढ़, मेरठ, सोनभद्र, ललितपुर आदि में एयरपोर्ट बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि एक सामान्य नागरिक भी उड़ान सेवा का लाभ प्राप्त करे और हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सेवा का लाभ उठाए। उनकी परिकल्पना साकार हो रही है, हर क्षेत्र में हवाई सेवा का विस्तार हुआ है। गोरखपुर में यात्रियों की बढ़ती संख्या/मांग के आधार पर हवाई सेवा का विस्तारीकरण किया जा रहा है। हवाई सेवा केवल समय की बचत ही नहीं करती, बल्कि विकास की गति भी तेज करती है। मेट्रो सेवाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मेट्रो की कार्य योजना भारत सरकार को प्रेषित की जा चुकी है। कानपुर एवं आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी पात्र लाभार्थियों को अच्छादित किया जा रहा है। अमृत योजना के अन्तर्गत कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में 10 महानगर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित विकसित किये जा रहे है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। यहां मेट्रो रेल का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार उड़ान सेवा का लाभ देश के आम नागरिकों को मिले, इस दिशा में कार्य प्रगतिशील है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में 17 लाख 75 हजार से अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं और 12 लाख 56 हजार पर कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन और  स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस टर्मिनल से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और गोरखपुर से उड़ानों की संख्या भी बढ़ जाएगी। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सिविल एविएशन पॉलिसी बनायी है। उन्होंने यह भी कहा कि जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर विकास की और आगे बढ़ रहा है। हर मंडल मुख्यालय को उड़ान सेवा से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में आठ एयरपोर्ट हैं और एयर कनेक्टिविटी 27 महानगरों से है। जेवर एयरपोर्ट धरातल पर साकार हो रहा है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सांसद रवि किशन, सांसद शिव प्रताप शुक्ल, सांसद जय प्रकाश निषाद, सांसद कमलेश पासवान, विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक संगीता यादव, महापौर सीताराम जायसवाल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन अनुज अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन एसपी गोयल आदि मौजूद रहे। Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button