नई दिल्ली। वैसे तो पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है लेकिन भारत में चिंता अधिक है। भारत में रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद विश्व के कई देशों ने भारत को मदद देने की पहल की है। इसी कड़ी में सर्ज इंजन गूगल ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में कोरोना संकट को देखते हुए गूगल ने 135 करोड़ रुपये का फंड देने का फैसला किया है। यह फंड गिव इंडिया व यूनिसेफ के जरिए भारत को मिलेगा। गिव इंडिया को दिए गए फंड से उन लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी जो कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, ताकि वे अपने रोजमर्रा के खर्च उठा सकें। इसके बाद, यूनिसेफ के जरिए आॅक्सीजन और टेस्टिंग उपकरण सहित अन्य मेडिकल सप्लाई दी जाएगी। गूगल के कर्मचारी भी भारत के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए अभियान चला रहे हैं। अभी तक 900 गूगल कर्मियों ने 3.7 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है।