गाजियाबाद। गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कर गाजी शब्द विहीन नाम गजप्रस्थ करने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था रसम के संस्थापक संदीप त्यागी ने हवन का आयोजन किया। गंज में आयोजित हवन कार्यक्रम में लोगों ने हिस्सा लेकर आह्वान किया कि वे अपना पता लिखते समय गजप्रस्थ नगर लिखें। नया गंज गजप्रस्थ नगर निवासियों ने गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए हवन कुंड में आहूति देकर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही नाम बदलने की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन चलाने वाले संदीप त्यागी रसम को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। संदीप त्यागी रसम का 100 हवन करने का संकल्प है। गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में हवन किये जा रहे हैं। संदीप त्यागी रसम ने बताया कि टोलफ्री नम्बर 9667670055 पर मिस्डकाल देकर भी लोग समर्थन दे सकते हैं। पार्षद राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री से इस संबंध पत्र भेजने की बात कही। पार्षद राजेश शर्मा ने इस अभियान की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय ने अपना समर्थन देते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विनोद कुमार सर्वोदय, कुलदीप कुमार, प्रवीण बत्रा, गौरव गर्ग, प्रदीप चौधरी, प्रवीण सिंघल, प्रवीण गुप्ता, सुनीता भाटिया, कुलभूषण कंसल, विश्व गोयल, अतुल भूषण, योगेश कुमार, विपिन कुमार, अमित, सौरभ, प्रेमप्रकाश गर्ग, धनराज, दिनेश शुक्ला, पंकज शर्मा, हर्ष, रमेश चंद गुप्ता, नीरज भारद्वाज, वेद प्रकाश शर्मा, चंद्रभान सिंह, रवि कटारिया, विनीत हिंदू, ठाकुर अरुण कुमार सिंह, राजेश वर्मा, अमित वर्मा, डॉ. गौरव सैनी, वीरेंद्र कंडेरे, डा. गौरव सैनी, वेदप्रकाश ठेकेदार आदि मौजूद रहे।