गाजियाबाद। जीटी रोड स्थित एमएमजी हॉस्पिटल में आरएचएम (रहम) फाउंडेशन की तरफ से डॉक्टर-डे के उपलक्ष्य में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एमएमजी हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम में डॉक्टरों की अहम भूमिका रही है। ज्यादातर चिकित्सकों ने अपने घर के जरूरी कार्यों को भी नजरअंदाज कर इस आपदा में अपना पूरा योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में आरएचएम फाउंडेशन, रोटरी क्लब व अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी चिकित्सकों का समय-समय पर मनोबल बढ़ाया है। सीएमएस ने आरएचएम फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में डॉक्टर्स ने अपने कर्तव्य को नहीं छोड़ा। कोरोना जैसी भीषण आपदा में डॉक्टरों ने लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं की और दिन-रात मेहनत की।
डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर रो. डॉ धीरज भार्गव ने जब से कोरोना महामारी आई है तो डॉक्टरों की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। केवल सामाजिक संस्था ही नहीं अपितु समाज के हर वर्ग के लोगों को डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि खुद और अपने परिवार की परवाह किए बिना ही चिकित्सक समाजसेवा में लगा है। रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन जेके गौड़ ने कहा कि आपदा की घड़ी में चिकित्सकों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम होगी।
को-चेयर रोटेरियन अशोक बजाज ने भी डॉक्टर के सम्मान को बेहद जरूरी बताया। आरएचएम (रहम ) फाउंडेशन ने सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव, डॉ. शालिनी तिवारी, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. संतराम वर्मा, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. सुनील कटयाल, डॉ. मदनलाल, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मुकेश कुमार चौधरी, डॉ. एके दीक्षित, विनोद कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. एके विश्वकर्मा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डा.एनके वर्मा, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मीनाक्षी गौतम, डॉ. पवन कुमारी, डॉ. विपिन चंद्र उपाध्याय, डॉ. आरती रानी, डॉ. मिलिंद गौतम, डॉ. महेंद्र, डॉ. डीके जैन, डॉ. वीनेश, डॉ. वाईडी शर्मा को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हैरिटेज के प्रेसिडेंट विशाल खंडेलवाल, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट सारंग अग्रवाल और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड की प्रेसिडेंट रेणुका झा ने भी डॉक्टरों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। इस मौके पर को-चेयर दयानंद शर्मा, संदीप मिगलानी, राजेश मिश्र, निर्झर महरोत्रा, डॉ. मनीषा भार्गव व आरएचएम टीम में प्रियतोष गुप्ता, अनिल छाबड़ा, अंजलि, सीपी गुप्ता, नमन जैन आदि मौजूद रहे।