गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन का 35वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित

- भविष्य को सशक्त बनाना, भारत की दिशा विषय पर प्रखर विषय विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार
- नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जल बचाने व जल को प्रदूषित होने से रोकने की अपील की
गाजियाबाद। गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित गौर सरोवर प्रीमियर में भविष्य को सशक्त बनाना, भारत की दिशा विषय पर अपना 35वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया। मुख्य अतिथि रवि वेंकटेशन (पूर्व चेयरमैन, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया) और विशिष्ट अतिथि रिचर्ड रेकी (वाइस चेयर, ग्रांट थॉर्नटन इंडिया) रहे। उद्घाटन अध्यक्ष एस.के. तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. टी.आर. पांडे ने किया। तकनीकी सत्रों में नवाचार, एमएसएमई, डिजिटल इंडिया और शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर चर्चा हुई। समापन सत्र प्रो. (डॉ.) उमा सिंह और पुरस्कार वितरण नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में उदय नारंग, आनंद प्रकाश, प्रो. डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी और डॉ. आर. प्रसाद जैसे वक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपने ऊर्जावान विचार व्यक्त किए। विषय के अनुसार उन्होंने आने वाली पीढ़ी के समक्ष जल संकट की बात रेखांकित की। उन्होंने जलदोहन रोकने और जल को प्रदूषित होने से रोकने के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन जीएमए की वार्षिक स्मारिका के विमोचन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और सहयोगियों का जीएमए की ओर से आभार व्यक्त किया गया।