गाजियाबाद। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रही हैं। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब गाजियाबाद में भी आज से जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेने के बाद यह निर्णय लिया। जिलाधिकारी ने वीडियो पर जारी बयान में कहा है कि कोरोना के मामलों के बढ़ने के चलते 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं साथ ही रात्री दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। यह कर्फ्यू भी पहले फेज में 17 अप्रैल तक ही रहेगा।
बता दें कि कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद कुछ दिनों तक ढिलाई बरतने के बाद अब फिर से पाबंदियां लगने लगी हैं। देश के कई हिस्से कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट बन चुके हैं। राजधानी दिल्ली भी इनमें से एक है और इसी कारण पूरे एनसीआर पर इसका असर दिख रहा है। प्रशासन सतर्क है और इसके लिए लगातार नियमों में सख्ती की जा रही है। सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन जिन स्कूलों में सिर्फ प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं वो खुले रहेंगे। गाजियाबाद में अब तक 27707 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शहर के 13 इलाके रेड जोन घोषित किए गए हैं।