लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के चलते कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्ज्यिां उड़ाई जा रही हैं। कहीं समय से तो कहीं देर से काउंटिंग शुरू हुई। मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किए जाने के समाचार मिल रहे हैं। मतगणना के दौरान कई मतगणना कर्मी, मतगणना एजेंट कोरोना संक्रमित मिले हैं जिन्हें बाहर कर दिया गया। एटा में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी समर्थक भिड़ गए जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिरोजाबाद में मतगणना केंद्रों के बाहर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारनी पड़ीं। गाजियाबाद के गोविंदपुरम अनाज मंडी में रजापुर ब्लॉक की, मुरादनगर ब्लॉक की हंस इंटर कॉलेज, भोजपुर ब्लॉक व लोनी ब्लॉक में भी मतगणना जारी है। गाजियाबाद में कई ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दादरी के अग्रसेन कॉलेज में अव्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। यहां कंट्रोल रूम भी नहीं बना है। पुलिस ने ही व्यवस्था संभाल रखी है। वहीं, अग्रसेन इंटर कॉलेज मतगणना में नाक के नीचे मास्क लगाने वाले तीन एजेंट के एक-एक हजार के चालान किए गए। गोरखपुर के कौड़ीराम विकास खंड के निर्वाचन के लिए बनाए गए आरओ मुजीबुर्रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी जगह पर एनपी मौर्या को आरओ नियुक्त किया गया है। मथुरा के राजकीय इंटर कॉलेज पर मतगणनाकर्मी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सहायक मतगणना फर्स्ट हरीश कुमार को दो-तीन दिन से बुखार आ रहा है। रविवार सुबह मतगणना केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग में उनका तापमान ज्यादा आया। इसके बाद एंटीजन टेस्ट में वह संक्रमित पाए गए। इसकी पुष्टि होने के बाद मतगणनाकर्मी अपने वाहन से घर चले गए।