नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आकर अपनों को खोने वालों के दिल पर क्या गुजरती है यह उनसे बेहतर कौन जा सकता है लेकिन बावजूद इसके भारत में कोरोना लहर थमने का नहीं ले रही है। कोरोना संक्रमण की यह आंधी न जाने कितनी और तबाही मचाएगी। भारत के कई राज्यों में स्थिति बहुत भयावह होती जा रही है हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले भी कम नहीं हैं। सोमवार को देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.53 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2812 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले नए कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और आॅक्सीजन की किल्लत जारी है। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगह श्मशान घाट पर जगह नहीं होने के चलते पार्कों में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में 2 लाख 19 हजार 272 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,43,04,382 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 28,13,658 हैं।