नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की लहर ने कहर बरपा रखा है। रविवार के बाद सोमवार को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों का नया आंकड़ा बन गया है। रविवार को 24 घंटे के भीतर जहां एक लाख 52 हजार कोरोना मरीज मिले थे वहीं सोमवार को 24 घंटे के भीतर एक लाख 69 हजार कोरोना के मरीज मिलने से पूरे देश में हड़कंप की स्थिति मच गई है। मुंबई समेत कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो रही हैं। धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी गई है। उधर, हरिद्वार में कुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ खतरे का संकेत दे रही है।
कोरोना संक्रमण की दर जिस तेजी से बढ़ रही है उससे भारत पूरे विश्व में पहले पायदान पर खड़ा होता नजर आ रहा है। 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले पांच दिन से लगातर एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में अब तक 170179 हो गई। यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1032 लोगों की मौत हुई थी। पूरे देश में अब तक एक करोड़ 35 लाख 25 हजार 379 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक करोड़ 21 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। एक लाख 70 हजार 179 मरीजों की मौत हो गई। दुनिया भर में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत था। ब्राजील को पीछे छोड़ भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। सोमवार को अमेरिका में 47864, भारत में 69914 और 37537 नए कोरोना मरीज मिले। बता दें कि पूरे विश्व में भारत अकेला ऐसा देश है जहां डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।