लेटेस्टशहर

कोरोना संक्रमणकाल में भी बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक ने किया बेहतर कार्य: राम किशन बंधु

सेवानिवृत्त होने पर बैंक प्रबंधक जगदीश कुमार को दी विदाई

मुरादनगर। सेवानिवृत्त हुए बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक जगदीश कुमार कनोजिया के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन बंधु ने कहा कि जगदीश कुमार कनोजिया हमेशा चेहरे पर मुस्कान एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखते थे। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में विपरीत परिस्थितियों में भी संस्था के लिए अनुकूल कार्य किया। इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया है। बैंकिंग सेवा को उत्कृष्ट बनाने के लिए उन्होंने जिस तरह का नेतृत्व प्रदान किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम में आरएन शर्मा, बीना मौर्या, कर्मवीर सिंह, राम निवास मित्तल, रविन्द्र सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, रामशंकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button