लखनऊ। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार कई कड़े फैसले ले रही है। पंचायत चुनाव के बाद कोरोना से बिगड़े हालातों को सुधारने के लिए जहां सभी विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों को बीस मई तक बंद कर दिया गया है वहीं यूपी टीईटी परीक्षा को भी टाल दिया गया है। यूपी में टीईटी 2020 परीक्षा के लिए 15 मार्च 2021 को परीक्षा कार्यक्रम जारी होना था जिसे टाला गया, साथ ही 11 मई को कार्यक्रम फिर से जारी किया जाना था,उसे भी अगले आदेशों तक टाल दिया गया है।
इस परीक्षा के लिए 18 मई से आॅनलाइन आवेदन शुरू होने थे और परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो पालियों में होने के लिए तय थी।