नई दिल्ली। कोरोना की स्पीड रविवार के मुकाबले सोमवार को थोड़ी मध्यम रही। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कोरोना के 96 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 446 लोगों की गई जान गई है। सोमवार को एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना के केस मिले थे। इस बार 10 मार्च से चार अप्रैल के भीतर ही मामले एक लाख के पार चले गए हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.26 करोड़ पहुंच गई है। देश में कुल 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उधर, बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 30 अप्रैल तक लगाए गए नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी। दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को ही कहा था कि रात के कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन था। कर्फ्यू की समयावधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन किया है। वीकेंड लॉकडाउन के तहत रोजाना रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक सामान्य गतिविधियों पर रोक है। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद क्षमता के साथ काम होगा, निजी दफ्तर में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए हैं।