नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरियंट और बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। भारत के साथ ही पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा प्रशासन ने यह रोक तीस दिनों तक लगाई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों देशों से आने वाले यात्रियों में कोविड की पुष्टि की गई है। कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलखबरा ने बयान जारी कर कहा है कि इंडिया व पाकिस्तान से हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि की गई है इसलिए अगले 30 दिनों के लिए भारत और पाकिस्तान से आने वाली सभी कमर्शियल और निजी पैसेंजर उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि अभी अस्थायी तौर पर इसे लागू किया जा रहा है और भविष्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि यह प्रतिबंध कार्गो विमान पर लागू नहीं होगा। कार्गो विमानों से वैक्सीन, पीपीई किट और दूसरे आवश्यक सामान आते रहेंगे।