मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

कुमार सानू ने ‘इंडियन आइडल’ को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ऐसे ही मिलती है टीआरपी, समझों यार

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर सिंगिंग ​शो ‘इंडियन आइडल’ शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी दमदार आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। वहीं शो को लेकर कुछ विवाद भी समने आ रहे हैं। कभी गायक अभिजीत, कभी किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के द्वारा कहे गए बातों से और अब कुमार शानू। वहीं, हाल ही में सिंगर अमित कुमार ने तब सबको ये बोलकर चौंका दिया थी कि उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था।

बता दें कि हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के फादर्स डे स्पेशल एपिसोड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। लोगों ने इस शो की तुलना डेली सोप तक से कर डाली। सोशल मीडिया पर मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।

‘इंडियन आइडल’ एक ऐसा मंच है जहां देश के अलग-अलग प्रांत से आए प्रतिभागियों के अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलता है। इन दिनों इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर कंटेस्टेंट कुमार सानू बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने गानों से न सिर्फ सभी को मंत्रमुग्ध किया ब​ल्कि कंटेस्टेंट की भी जमकर तारीफ की। इसी बीच अब कुमार सानू ने इस शो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

एक अख़बार से बातचीत में सिंगर सानू ने ‘इंडियन आइडल’ को लेकर कई सारी बातें कीं। जिसमें उन्होंने गायकों की काफी तारीफ भी की, उन्होंने बताया कि किस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री पिछले कुछ वर्षों में बदल गया है। वहीं ‘इंडियन आइडल’ के मंच को उन्होंने प्रतिभाओं को खोजने का एक मंच बताया। ‘इंडियन आइडल’ ही नहीं, हर शो ऐसी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच पर लाते हैं। ये भी हो सकता है कि उन्हें शायद इंडस्ट्री में मौका न मिले, उन्हें इस मंच पर कुछ काम और पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

​कुमार सानू से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि वो टैलेंट को बढ़ावा देने में कोई भूमिका निभाते हैं? इस सवाल के जवाब में सानू ने कहा- ये शो टैलेंट को सामने लाता है, वैसे भी जितना गॉसिप होगा, उतना टीआरपी बढ़ेगा, समझा करो। अगर आदमी के अंदर टैलेंट है तो वो अपना रास्ता खुद खोज लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button