राज्यलेटेस्ट

उत्तर प्रदेश में खूब कहर बरपा रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 27426 नए मरीज

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खूब कहर बरपा रही है। संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में 27426 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। गुरुवार से तुलना की जाए तो 4987 अधिक संक्रमित केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मृत्यु भी हुई है।
24 घंटे में लखनऊ में 6598 केस आए हैं। यहां पर 35 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस बार का संक्रमण बेहद घातक साबित हो रहा है। अधिकांश मामलों में संक्रमित होने के बाद लोगों की हालत तेजी से बिगड़ रही है। नया म्यूटेंट वायरस पहले की अपेक्षा अधिक घातक साबित हो रहा है। इसका संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि लोगों को संभलने का समय नहीं मिल पा रहा है। कई लोग तो टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं। अब तो हर दिन नए संक्रमित के मिलने और मृतकों की संख्या का रिकॉर्ड टूट रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button