शहर
उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर आयोजित त्रिदिवसीय मेले का मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया उद्घाटन
Minister Narendra Kashyap inaugurated the three-day fair organized on the theme of "8 years of excellence"


- भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश सहित गाजियाबाद का हुआ है चहुंमुखी विकास
- सबका साथ—सबका विकास हेतु भाजपा सरकार संकल्पित
गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ”त्रिदिवसीय मेला व प्रदर्शनी” का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, सदर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि मंत्री नरेन्द्र कश्यप का स्कूली छात्राओं द्वरा बैण्ड बजाकर स्वागत किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गये 80+ प्रदर्शनियों का मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अवलोकन किया। नगर निगम गाजियाबाद, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गाजियाबाद, जिला कारागार, वानिकी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये। मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य अतिथियों का जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तदोंपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा दुर्गा स्तुति, स्वागत गीत, महाकुम्भ पर केन्द्रीय लघु फिल्म, प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष लघु फिल्म, नुकक्ड़ नाटक आदि प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन विशेष दिवस है, आज योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। मैं सभी प्रदेशवासियों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूंं।