गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के दिशा-निर्देशों के तहत जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा द्वारा जनपद के सभी पेट्रोल पंप की कारपोरेट सोसायटी रेंसपांसबिलिटी से सैनिटाइजर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मेडिकल किट प्राप्त कर जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को वितरित की गई। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के सभी उचित दर विक्रेता कोरोना महामारी के समय पूरी लगन और मेहनत से खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं, जिले में तीन कोटेदारों का निधन भी हो चुका है। उनकी सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितना बाकी सभी लोगों की है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी उचित दर विक्रेताओं को मेडिकल किट व जनपद के पेट्रोल पंप की सोशल कॉरपोरेट रेस्पोंसबिलिटी से सैनेटाइजर का वितरण कराया गया।