गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इन्मैनटेक संस्थान में आॅनलाइन कोडिंग प्रतियोगिता ड्रॉप दा कोड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्मैनटेक संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. पंकज ए. गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन डॉ. लतिका गुप्ता, डॉ. दीपक सक्सेना, हिना मेहता, डॉ. संदीप शर्मा व नीलम यादव ने किया। इस अवसर पर हिना मेहता ने कोडिंग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 15 कॉलेजों के 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें इन्मैनटेक, एबीईएस, एकेजी, काईट, आईएमएस, आरकेजीआईटी, आईटीएस आदि कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आईएमएस ईसी की राजनन्दिनी सर्राफ प्रथम, आईआईटी आईएसएम धनबाद के रंजन कुमार द्वितीय, आरकेजीआईटी के सक्षम अग्रवाल तृतीय, आरकेजीआईटी के शिखर गोयल चतुर्थ, इन्मैनटेक के जय शर्मा पंचम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन इन्मैनटेक संस्थान के कोड क्लब के द्वारा कराया गया जिसमें डॉ. दीपक सक्सेना, प्रो. नीलम यादव, डॉ. संदीप शर्मा आदि का प्रमुख योगदान रहा। इस प्रतियोगिता के कोआॅर्डिनेटर बीसीए के रितिक अस्थाना, छवि आनन्द, दिवयांश व दीपक चौधरी रहे।
Wonderful plateform to identify our telent I am so excited to again participate this type of compitition