मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खबर मिली है कि यहां मरीज के लिए ले जा रहे आक्सीजन सिलेंडर को लग्जरी कार सवार लोगों ने लूट लिया। उधर सिलेंटर लूट लिए जाने से पीड़ित के परिजन की मौत हो गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकता है कि मेरठ में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात किस कदर खराब होते जा रहे हैं। यह तो तब है जब बुधवार को प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनप्रतिनिधियों ने खूब खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों ने तो यहां तक कह दिया था कि मेरठ में अधिकारी सुनते नहीं हैं और अस्पताल वालों ने खुली लूट मचा रखी है। पहले दो से तीन लाख रुपए जमा मरीज के परिजनों से करा लिए जाते हैं तब जाकर मरीज को एक अदद बेड मिल पाता है। इसमें शुभारती अस्पताल का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आश्वासन दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस कालाबाजारी में कुठ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का भी संरक्षण मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार गढ़ रोड पर इनोवा सवार युवकों ने सरेराह आक्सीजन का सिलेंडर ही लूट लिया। पुलिस के पीछा करने के बाद इनोवा सवार युवक पकड़े नहीं जा सके है। मेडिकल थाने में सिलेंडर स्वामी ने इनोवा सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फलावदा निवासी एक व्यक्ति के के स्वजन गढ़ रोड स्थित केडीएम अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आक्सीजन सिलेंडर लेकर आने को कहा था। अपने एक साथी के साथ आक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच इनोवा सवार युवकों ने बाइक को मेडिकल कालेज के सामने ओवरटेक कर रोक लिया। इनोवा के अंदर से कुछ युवक उतरे उन्होंने सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिया। गढ़ की तरफ से फरार हो गए। इनोवा के काफी दूर जाने के बाद शोर मचाया। उसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पीआरवी और मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनोवा का नंबर पता चल गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनोवा में सवार युवकों की पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अरुण के मरीज को आक्सीजन समय पर न मिलने से मौत हो गई।