गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे आॅडिटोरियम का कार्य प्रगति पर है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर सोमवार को उसका जायजा लिया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि आॅडिटोरियम में योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आॅडिटोरियम में लगभग 900 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है तथा आॅडिटोरियम पूर्ण रूप से वातानुकूलित बनाया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते कार्य में कुछ गति धीमी पड़ गई थी किंतु पुन: आॅडिटोरियम की मेन गेट से लेकर स्टेज की व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था, सीटिंग की व्यवस्था, पार्किंग की अंडर ग्राउंड व्यवस्था, पौधारोपण कर सौंदर्यीकरण की व्यवस्था कराई जा रही है। निगम द्वारा बनाए जाने वाले अन्य प्रोजेक्ट भी तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं। कोविड-19 महामारी के उपरांत अन्य प्रोजेक्ट में भी निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है ताकि कम समय में कार्य पूर्ण कर दिया जाए जिसमें पॉलिटिकल ट्रेनिंग सेंटर तथा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन भी शामिल है। नेहरू नगर स्थित आॅडिटोरियम शहर के लिए एक सौगात के रूप में रहेगा जिसकी सुंदरता को बढ़ाते हुए डिजाइन दार मेन गेट बनाया गया है तथा खूबसूरत एंट्री का निर्माण किया गया है तथा उद्यान विभाग द्वारा विशेष कलाकृति दिखाते हुए पौधारोपण किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन तथा उद्यान विभाग प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।