आईटीएस मोहननगर के वार्षिकोत्सव नवतरंग-2025 में सिंगर राहुल जैन के गानों की धुनों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं



गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस के वार्षिकोत्सव नवतरंग-2025 का भव्य समापन सुविख्यात गायक राहुल जैन की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। समापन समारोह के अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने राहुल जैन का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना है जहाँ छात्र अपने आपकों सक्षम प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुति के साथ भाग लेकर अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर पाएं। इस कार्यक्रम को और शानदार बनाने के लिए आईटीएस संस्थान द्वारा दो लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर राहुल जैन एवं कार्तिक को आमंत्रित किया गया था जहाँ एक ओर राहुल जैन ने तेरी याद, घर से निकला, ना तुम रहे तुम और चल दिया तुमसे दूर…, झूठा कहीं का, छोरियाँ छोरों से कम नहीं होती, मैं तो जी रहा जैसे सुपरहिट गीत गाये वहीँ दूसरी ओर लोकप्रिय गायक कार्तिक ने रिम झिम. , रुक जाना नहीं, मुसाफिर., गुलाबी आँखें.. , औ रे पिया. , तुम ही हो. , अपना बना ले. , माँ तुझे सलाम.. , मितवा. , जैसे सुपर हिट गीत गा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और खूब जमकर नाचे। इस इस अवसर पर आई. टी. एस. ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सचिव बी. के. अरोरा, डायरेक्टर पी. आर. सुरेंदर सूद, आई टी एवं यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, आई. टी. एस. स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार, इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल डॉ. नैंसी शर्मा, अध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
आज का दिन राजधानी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मौज मस्ती, डांस, गाने-बजाने एवं धूम मचाने का दिन रहा। यह अवसर था जब आई. टी. एस मोहननगर संस्थान ने अपने सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव नवतरंग-विसविग- इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट 2025 का आयोजन किया। दो दिन चले इस वार्षिकोत्सव में 23 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, क्रॉसवर्ड, बिजनेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल आॅफ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडोकु आदि का आयोजन किया गया क इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 112 महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों के 3000 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया क विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, मोदीनगर, मुरादनगर, हापुड़ के साथ साथ दिल्ली विश्विद्यालय, इंदरप्रस्थ विश्वविद्यालय, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलम प्राविधिक विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया क प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर चेन्नई के सुविख्यात गायक कार्तिक की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके पूर्व वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन के प्रारम्भ का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया क उद्घाटन समारोह का सुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ पर वो अपनी अतिरिक्त कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। उद्घाटन समारोह मे रंगारंग कार्यक्रम के दौरान चड्ढा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अद्भुद संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया क इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर प्रदान करना था। दूसरे दिन चली विभिन्न प्रतियोगिताओं सोलो डांस, अंताक्षरी, बेस्ट आउट आफ वैस्ट, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, सुडोकु, वॉर आफ बैंड्स, और डुएट सिंगिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।