गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी वर्चुअल एनुअल मैनेजमेंट फेस्ट विसिविग -2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ वर्चुअल गणेश वंदना, दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना नृत्य प्रदर्शन के साथ सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मि. नितिन शर्मा एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट- डिस्ट्रिब्यूशन एट 9 एक्स मीडिया, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, डायरेक्टर (मैनेजमेंट ) डॉ. विद्या सेखरी एवं इवेंट कन्वेनर प्रो. पारुल गुप्ता उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर पुणे के मि. ओंकार पारलीकर एवं मि. रोहन चिंचोड़े द्वार लाइव क्लासिकल युगलवंदी बड़े ही दिलकश अंदाज में प्रस्तुत किया गया और सभी श्रोताओं ने पूरे भाव विभोर होकर इसका आनंद उठाया। इस अवसर पर डॉ. विद्या सेखरी ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये सभी प्रतिभागियों और उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आईटीएस नियमित रूप से इस तरह के शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करता है एवं एनसीआर दिल्ली और समस्त भारत वर्ष के युवा प्रतिस्पर्धियों को एक इनोवेटिव एंड कॉम्पिटिटिव प्लेटफार्म प्रदान करता है। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं छात्रों को अपनी शुभकामनाए दी और संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजनों के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य अतिथि मि. नितिन ने अपने सम्बोधन में कोविड पेन्डामिक से उत्पन्न हुए ओप्पोरचुनिटीज पर ध्यान आकर्षित किया और छात्रों को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इवेंट कन्वेनर प्रो. पारुल गुप्ता ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा इवेंट के नियमों से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रतियोगिता में देश के पंद्रह राज्यों के130 शिक्षण संस्थानों से भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में बिजनेस क्विज, फेस पेंटिंग, सोलो डांस , म्यूजिक मेनिया, पजल मिस्ट्री ,जैम ट्विस्टर एवं अभिनय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, साथ ही उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।