गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में चैनेलाइजिंग न्यू ऐज टैक्नोलॉजीज फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर वर्चुअल एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट 2021 का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि लेंसकार्टडॉट कॉम के सीओओ फरेये एंड फॉर्मर सीटीओ पंकज कुमार, गेस्ट आॅफ आॅनर दिव्यांशु कुमार, विशिष्ट अतिथि सौरभ बोरा,आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा, डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ. विद्या सेखरी एवं सम्मिट कन्वेनर डॉ. पुनीत कुमार उपस्थित थे। डॉ. विद्या सेखरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही सम्मिट के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न परिस्थितियों में बदलती हुई कॉरपोरेट कार्यशैली और मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज में आए हुए बदलाव पर चर्चा की। अर्पित चढ्डा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं, छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की। सम्मिट कन्वेनर डॉ. पुनीत कुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कॉन्क्लेव से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। गेस्ट आॅफ आॅनर दिव्यांशु कुमार ने इंडस्ट्री एंड मार्केट चेंजेज तथा टैक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि सौरभ बोरा ने डिजिटल टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि तथा एजुकेशनल सेक्टर और एग्रीकल्चरल सेक्टर में आये बदलाव पर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि पंकज कुमार ने आत्मनिर्भर भारत के सन्दर्भ में एजुकेशन सेक्टर, हेल्थ केयर, इ-कॉमर्स एवं आत्मनिर्भर सिटीज से जुड़े विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की। द्वितीय सत्र को-इन्नोवशन एंटरप्राइज स्टार्टअप कोलैबोरेशन विषय पर आधारित था जिसमे मिस रोहिणी नायर पार्टनर एंड फॉउन्डिंग मेंबर एएनबी लीगल एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर्स, सौरभ बोरा फाउंडर एंड सीईओ नोवा साटम, मिस रिमझिम राय को फाउंडर एंड एडवाइजरी बोर्ड स्पॉटल डॉट एआई, अंकित त्रिपाठी फाउंडर यूनेको एंड प्लेनेट चेंज मेकर एवं मि यशवंत भेद , वाईस प्रेजिडेंट- एच आर हेक्सागॉन न्यूट्रिशन प्राइवेट लि ने चर्चा में भाग लिया। तृतीय सत्र एन्टरप्रेन्योरिअल बिहेवियर स्किल्स एंड कैपेबिलिटीज विषय पर आधारित था जिसमें विक्रम कुमार, सीनियर डायरेक्टर स्ट्रेटेजी वेर्टिकुले पटे लि. सिंगापुर, मि जोनाथन डेनियल्स को फाउंडर एंड डायरेक्टर सी एक्स ब्रसेल्स बेल्जियम, राज कपूर फाउंडर इंडियन ब्लॉक चैन एसोसिएशन, खालिद इस्सार फाउंडर एंड सीईओ आईटेक ई कॉमर्स एलएलपी (बिजनेस पार्टनर अलीबाबा डॉट कॉम) एवं प्रणव खरवंदा वाईस प्रेजिडेंट -कॉरपोरेट रिलेशन्स एनएसआईसी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मिट की समाप्ति की गयी।