
गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा पीजीडीएम (2020 -22) के छात्रों के लिए कैंपस टू कारपोरेट चेंजिंग एक्सपेक्टेशन्स विषय पर आधारित आनलाइन री-ओरिएन्टेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल ने स्वागत भाषण में री-ओरिएन्टेशन प्रोग्राम के प्रमुख उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही बिजनेस स्टडीज में कारपोरेट इंटरफेस के योगदान पर चर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ. डीके अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्रों को अपने सम्बोधन में एक सफल बिजनेस प्रोफेशनल बनने हेतु इंस्पिरेशनल लर्निंग माइंडसेट, बिजनेस इनसाइट, इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एवं सिनर्जिस्टिक एप्रोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मि. अर्नब मुखर्जी , बिजनेस हेड, एथिनोस, मि. राहुल गर्ग, मि.तुषार ढिंगरा फाउंडिंग सीईओ ढिशूम सिनेमाज, मि. प्रत्यूष पांडा कंट्री मैनेजर इंडिया एंड सार्क फोर्बो फ़्लोरिंग्स (अलुमिनस 2005 -07) ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किये और भविष्य में सफल बिजनेस प्रोफेशनल बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढ़ा ने सभी प्रतिभागी छात्रों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया।