गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में वैश्विक स्तर के विषेशज्ञों द्वारा आयोजित वार्ता कार्यक्रम का आॅनलॉइन माध्यम से आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने गत 24 मई को स्टैटजिक मैनेजमेंट शीर्षक पर वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विश्व प्रसिद्ध विषेशज्ञ आशीष पटेल, मैनेजिंग निदेशक एवं सीईओ, मौरगन फ्रेकलिन कंसलटिंग, वाशिंगटन, यूएसए को आंमत्रित किया गया। इसी विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम के अर्न्तगत 11 मई को प्रोफेसर बोल्फगैग अमान, एचईसी पेरिस, फ्रांस द्वारा भी वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों एवं कारपोरेट के समक्ष उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों सहित लगभग 200 प्रतिभागी उपस्थित थे तथा कई प्रासंगिक विषयों पर सवाल जबाव किए। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के वार्ता कार्यक्रमों के आयोजन एवं उनमें वैश्विक स्तर के प्रसिद्ध विषेशज्ञों को आमांत्रित किये जाने की योजना है जिससे छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आर्थिक परिवर्तन, चुनौतियों एवं समाधान के सम्बध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा सके।