
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई 2025 को जनपद गाजियाबाद में आयी आपदा (आंधी/तूफान/तेज वर्षा) के चलते हुई जन-धन हानि होने पर गहरी संवेदना व दु:ख व्यक्त करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण को आपदा से पीड़ित परिवारजनों से उनका कुशलक्षेम जानने व त्वरित कार्यवाही करते हुए आर्थिक मदद करने सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में प्रभारी मंत्री असीम अरूण द्वारा शनिवार को जनपद का भ्रमण करते हुए पीड़ित परिवारों से मिले।
बता दें कि 21 मई को आंधी/तूफान से हापुड़ चुंगी के पास पेड़ गिरने से मुजम्मिल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम रसूलपुर सिकरोडा गाजियाबाद की मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी आमिर जहां को आपदा राहत राशि चार लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया साथ ही मृतक की पत्नी आमिर जहां को प्रतिमाह 1,000/- रुपए विधवा पेंशन हेतु आवेदन, मृतक के 2 बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत 2,500/- प्रति बच्चे के अनुसार कुल 5,000/- रुपए प्रतिमाह लाभ हेतु आवेदन, कन्याओं की शिक्षा के लिए कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन एवं 30,000/- एक मुश्त धनराशि पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन कराया गया। इसी क्रम में ग्राम खोड़ा में आंधी तूफान आने के कारण दीवार गिरने से हादसे में श्रीमती पानो देवी की रात्रि मृत्यु हो गयी थी। मृतका के पति रविन्द्र को आपदा राहत राशि चार लाख रुपए का चैक, मृतक के 2 बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत 2,500/- प्रति बच्चे के अनुसार कुल 5,000/- रुपए प्रतिमाह लाभ हेतु आवेदन कराया गया। आपदा में घायल संतोष एवं गणेश से गुप्ता क्लीनिक खोड़ा में जाकर उनकी कुशलता जानी। इस दौरान उनके साथ विधायक अजीपाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल सहित गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।