नई दिल्ली। सिंगापुर में कोरोना के नए स्टेÑन को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की चिंता बढ़ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से तत्काल प्रभाव से हवाई सेवा पर रोक लगाने की मांग की है। केजरीवाल ने तर्क दिया है कि कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सिंगापुर और भारत के बीच हवाई यात्राएं चालू रहीं तो ऐसे में भारत में भी ये कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर से हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं। इसके साथ ही बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो। दरअसल सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरियंट के मद्देनजर वहां की सरकार स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर चुकी है और आॅनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। सिंगापुर पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि भारत में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस का वैरिएंट बच्चों पर बुरा असर डाल सकता है। ऐसे में सिंगापुर सरकार ने स्कूलों को बंद करने के साथ ही युवाओं को तेजी से वैक्सीन देने की योजना भी तैयार की है। वहीं, सिंगापुर की सरकार ने सभी प्राइमरी, जूनियर और सेकेंडरी स्कूलों को 28 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद करने का ऐलान भी एहतियात के तौर पर किया गया है। सिंगापुर के शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग के मुताबिक, वायरस के तेजी से सामने आते वैरिएंट बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।