- शासन के निर्देश पर पोस्ट कोविड दिक्कत के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड एल-2 अस्पताल में 10 बेड का स्टेप डाउन वार्ड बनाकर तैयार कर दिया गया है। यह वार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कोविड निगेटिव होने के बाद भी तमाम परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं। कई लोगों को आॅक्सीजन लेबल मेन्टेन करने में दिक्कत आती है तो कुछेक मानसिक तकलीफों का भी सामना कर रहे हैं। कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भी पोस्ट कोविड समस्याएं आई थीं, लेकिन इस बार ऐसी दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। काफी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत पड़ रही है, सरकार की मंशा है कि ऐसे लोगों को कोरोना पॉजिटिव से अलग रखकर उपचार उपलब्ध कराया जाए। संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. संजय तेवतिया ने बताया कि पिछले सप्ताह अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से मिले आदेश के बाद कोविड एल-2 अस्पताल में 10 वार्ड का स्टेप डाउन वार्ड बनाकर तैयार कर दिया गया है, हालांकि अभी तक स्टेप डाउन वार्ड में किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है, लेकिन वार्ड में शासनादेश के मुताबिक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और जरूरत पड़ने पर यहां पोस्ट कोविड दिक्कत से पीड़ित को भर्ती किया जा सकेगा। डा. संजय तेवतिया ने बताया कि लोगों की सतर्कता और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का असर दिखने लगा है। कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है हम कोविड प्रोटोकॉल की परवाह करना बंद कर दें। खतरा अभी भी बरकरार है। घर से बाहर केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही निकलें। बाहर निकलते समय डबल मॉस्क का प्रयोग करें और दो गज की सुरक्षित सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। बाहर निकलने पर हाथों की सफाई भी करते रहें। हाथों की सफाई के लिए सबसे बेहतर उपाय तो साबुन-पानी से कम से कम 40 सेकंड तक हाथ धोना है लेकिन यह संभव न होने पर हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।