गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद की जिला बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में आनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी टीकाकरण अभियान अमित बाल्मीकि ने बताया कि कोरोना महामारी को मद्देनजर पार्टी ने प्रत्येक मंडल में वैक्सीनेशन सेंटरों पर अपने हेल्प डेक्स लगाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों को रजिस्ट्रेशन आदि में आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक मंडल में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर जाकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को पेयजल, भोजन, मास्क, साबुन सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करा रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसोदिया, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, नगर पालिका चेयरपर्सन रंजीता धामा, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे सेवा और विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि ने किया। बैठक में जिले, मंडल के प्रभारी, अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी धजय खारी ने दी।