गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तत्वावधान में केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपप्राचार्य विरेन्द्र कुमार ने इस दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्था के पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र पाल शर्मा ने विभिन्न बीमारियों और महामारियों, चेचक उन्मूलन, पोलियो उन्मूलन अभियान, मस्तिष्क ज्वर, एचआईवी एड्स, मलेरिया, क्षय रोग आदि के बारे में भारत सरकार द्वारा किए गए अनुसंधानों और उपायों के बारे में विस्तार से बताया तथा वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और कोरोना के लिए टीकाकरण के बारे में भी समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को और जागरूक करने हेतु जानकारी दी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर अन्य वक्ताओं द्वारा भी स्वच्छता व स्वस्थ जीवनशैली के बारे में अपने विचार प्रकट किए गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक एसके पाटिल, आरपी सिंह, पीपी कर्णवाल, रमन पाल सिंह, आदेश त्यागी, सतवीर सिंह, बरून भट्टाचार्जी, डॉ. सुधीरकांत शर्मा, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, प्रभारी जनसम्पर्क बीरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी
मौजूद रहे।