मुरादनगर। आईटीएस कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। गाजियाबाद के लाजपतनगर में मरीजों की स्वेच्छा से दांतों की सफाई, खराब दांतों को निकालना आदि विभिन्न उपचार किये गये, इसी के साथ दांतों में पिट एण्ड फिशर सीलेंट लगाने, फ्लोराइड लगाने जैसी निवारक प्रक्रियाएं भी की गयीं। इसके अलावा जो लोग तंबाकू चबाने या धूम्रपान करने की आदत में थे, उनके लिए एक इंटरैक्टिव सत्र और तंबाकू निषेध काउंसलिंग आयोजित की गई। इसके साथ ग्राम सुल्तानपुर में लोगों को कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से ब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन किया गया था और रोगियों को बाजार में उपलब्ध अन्य मौखिक स्वच्छता के बारे में भी बताया गया था। अंत में, जो लोग हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित थे उनका नि:शुल्क बीपी और ब्लड शुगर की जांच की गई और बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेन्टल कॉलेज में भेजा गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैप्शन प्रतियोगिता, वर्ड हंट और क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें सभी विभागों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने लिये रोमांचक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अपनी कला का प्रदर्षन करते हुये छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये एवं प्रस्तुत किये जिसे देखकर सभी शिक्षकों ने सराहना की एवं प्रोत्साहित किया। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आईटीएस डेन्टल कॉलिज के डायरेक्टर डॉ. विनोद सचदेव, प्रधानाध्यापक डॉ. देवीचरण शेट्टी, डॉ. सीएस राम (प्रधानाध्यपक, आईटीएस एचएएस) तथा डॉ. संजीव शर्मा (एचओडी-बायोटेक्नोलॉजी) उपस्थित रहे। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी. चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।