गाजियाबाद। हर्ष ईएनएटी क्लीनिक ने अपनी 25 वीं व हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल 11 वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर 7 मरीजों का फ्री आॅपरेशन किए। हर वर्ष की तरह सभी मरीजों को फ्री इलाज मिला। चूंकि सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है इसलिए डॉक्टर बीपी त्यागी और उनकी टीम ने सात लोगों के निशुल्क आॅपरेशन कर नया इतिहास रचा है। वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है एक न्याय पूर्ण स्वास्थ्य दुनिया का निर्माण। हर्ष ईएनटी इस तर्ज पर पिछले 25 साल से काम कर रहा है। हर्ष ईएनटी ने पिछले 10 सालो में सात हजार से ज्यादा मरीजों के निशुल्क आॅपरेशन किए हैं। जाने माने ईएनटी सर्जन डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि हर्ष ईएनटी क्लीनिक गाजियाबाद जेल में आॅपरेशन करने वाला संसार का पहला संस्थान रहा है। प्लाज्मा थैरेपी से बधिरता को ठीक करने वाला संसार का पहला संस्थान रहा। लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स में तीन बार नाम दर्ज करा चुका है। वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है। बिना चीरे कान का पर्दा बनाने की तकनीक का शुभारंभ किया व उस पर नेशनल कॉन्फ्रन्स भी कराई। आर्मी वालों का इलाज भी हर्ष क्लीनिक में किया जाता है। 20 बेड के साथ हर्ष ईएनटी. अस्पताल अब ईएनटी.(नाक ,कान ,गला) कॉज्मटॉलॉजी व लेजर, दांत विभाग, फिजिशियन, प्लास्टिक सर्जरी, हेड नेक कैन्सर सर्जरी, दूरबीन विधि से बिना चीरा लगाए कान के पर्दे का आॅपरेशन इत्यादि सेवाएं 24 घंटे मरीजों को दे रहा है। वर्षगांठ के मौके पर हवन भी किया गया।
Thanks