नई दिल्ली। जब कोई देश संकट में होता है तो दूसरे देश उसकी मदद के लिए आगे बढ़ते हैं। ऐसा ही कुछ भारत के साथ दिखाई दे रहा है। सुपर पावर देश अमेरिका ने भारत में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुए आॅक्सीजन की उपलब्धता करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। मुश्किल की इस घड़ी में अमेरिका की तरफ से तीन सौ से अधिक आॅक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में अमेरिका से 600 आॅक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे जाएंगे। एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली दो उड़ानों में अगले दो दिन के दौरान 600 आॅक्सीजन कंसनट्रेटर लाए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये कंसनट्रेटर निजी प्रतिष्ठानों ने अमेरिकी कंपनियों से खरीदे हैं। इसके अलावा भी आगामी कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने निजी प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार आॅक्सीजन कंसनट्रेटर लाने की योजना बनाएगी। कंसनट्रेटर ऐसा उपकरण है, जो हवा से आॅक्सीजन बनाता है। भारत में आज इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है। केंद्र सरकार ने बीते दिन देश के सभी जिला अस्पतालों में प्रेसर स्विंग एब्जाप्शर्न (पीएएसए) मेडिकल आॅक्जीन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से ऐसे 551 प्लांट की मंजूरी भी दे दी है।