लखनऊ। सीबीएसई एवं आईसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रदद होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाएं भी रदद कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षाएं रदद करने का ऐलान किया। इससे पूर्व वह हाईस्कूल की परीक्षाएं भी रदद कर चुके हैं। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब आधा घंटा की बैठक के बाद सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद यानी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रदद कर दिया है। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला भी मौजूद थीं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की परीक्षा को रदद किया गया है। डॉ. दिनेश शर्मा के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। उन्होंने डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अपना निर्णय लिया। मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तराखंड की सरकार बोर्ड की परीक्षा रदद कर चुकी हैं। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ करीब 30 मिनट बैठक चली। सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई बैठक 11 बजे समाप्त हुई। शिक्षा बोर्ड के द्वारा तैयार की गई कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की। इसमें परीक्षा रदद किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव दिए गए। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।