नई दिल्ली। यास तूफान देश के कई राज्यों में भीषण तबाही मचा चुका है। ओडिया और बंगाल में तूफान ने कुछ ज्यादा ही नुकसान किया है। इससे पहले तूफान तोकते ने खूब तबाही मचाई थी। देश पर एक के बाद एक संकट गहरा रहा है। ओडिशा और बंगाल में तूफान के कारण हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दौरा करेंगे और यास के प्रभाव की समीक्षा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। भद्रक, बालामोर, पूरबा मेदिनीपुर के प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण के बाद समीक्षा बैठक करेंगे और समीक्षा बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में पीएम मोदी से ममता मुलाकात करेंगी। तूफान से हुए नुकसान को लेकर ममता बनर्जी पूरी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र को बताएंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ अधिकारियों की हुई बैठक में बताया गया कि बंगाल व ओडिशा में एनडीआरएफ की सौ से अधिक टीमों को तैनात किया गया। टीमों ने तूफान में फंसे करीब एक हजार लोगों को बचाने का काम किया है। तेज हवाओं के कारण गिरे बिजली के पोल और पेड़ों को भी टीम ने हटाने का काम किया है। सेना और तटरक्षक बलों ने भी फंसे हुए लोगों को बचाया। नौसेना व वायु सेना अलर्ट मोड पर थी। यास तूफान के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल व झारखंड में बीस लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तीन लाख से अधिक घर इस तूफान में तबाह हुए हैं।