गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री अतुल गर्ग के समक्ष रखीं। खिलाड़ियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री अतुल गर्ग ने अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। प्रतिनिधि अजय राजपूत ने खिलाड़ियों से मिलकर बारीकी से सभी समस्याओं को जाना। इसके समाधान के लिए मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अजय राजपूत व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी व स्टेडियम कोचों से मुलाकात की। साथ ही सभी खिलाड़ियों की समस्या से जिला क्रीड़ाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर अजय राजपूत ने बताया कि स्टेडियम में खिलाड़ियों का चेंजिंग रूम, अभ्यास के लिए रस्सी, दौड़ने के लिए नियमित ट्रैक तथा कोचों की कमी है। क्रीड़ाधिकारी ने चेंजिंग रूम व अभ्यास के लिए रस्सी का तुरन्त समाधान कराया। साथ ही कल से ही दौड़ने के लिए ट्रैक पर मिट्टी डलवाने के काम प्रारम्भ करने की बात कही वही जब तक सरकारी कोचों की व्यवस्था नही होती है तब तक अस्थायी व्यवस्था कराये जाने का वायदा किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल ने कहा कि महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में नियमित प्रेक्टिस कर सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने सेना में भर्ती की है, साथ ही राज्य व राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि किसी भी बच्चे को समस्या है तो वह मंत्री अतुल गर्ग से सीधे फोन पर सम्पर्क कर सकता है। किसी भी प्रतिभा को दबाने नही दिया जायेगा। यह स्टेडियम अच्छे कोच व सभी व्यवस्था से पूर्ण रहेगा।