लेटेस्टशहर

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कोविड अस्पतालों पर मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

गाजियाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को मोहननगर स्थित आईटीएस में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने मैसर्स आईनोक्स एयर प्रोडक्ट द्वारा जनपद में आॅक्सीजन सिलेण्डरों की सप्लाई, अस्पतालों में बेडों की स्थिति, मरीजों के उपचार, रेमेडिशिविर इंजेक्शन की मॉग के अनुसार उपलब्धता इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के सभी प्राईवेट एवं सरकारी कोविड अस्पतालों को आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन की सप्लाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) को निर्देशित किया कि वह स्वयं अनुश्रवण करें कि किस अस्पताल में कितनी आॅक्सीजन की मांग है तथा उसको प्रतिदिन कितनी सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पतालों में आॅक्सीजन सप्लाई और सप्लायर्स के प्रतिदिन के ट्रैक रिकार्ड रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के नए केस अत्याधिक संख्या में संसुचित होने एवं कोविड रोग के नए मामलों में वृद्धि के दृष्टिगत कोविड अस्पताल में मरीजो को भर्ती कराया जाना, भर्ती मरीजों का समुचित उपचार/देखभाल, दवॉइयों की उपलब्धता, आवश्यकतानुसार मेडिकल आॅक्सीजन एवं रेमेडिसिविर की निर्बाध आपूर्ति एवं स्टॉक की प्रर्याप्त मात्रा की बाजार में उपलब्धता एवं निर्धारित मूल्य से अधिक विक्रय पर नियंत्रण आदि सम्पूर्ण व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिकित्सालयों का प्रभारी नामित किया है एवं उन्हें निर्देशित किया है कि वह आंवटित चिकित्सालयों में उक्त सम्पूर्ण व्यवस्थाएं शासन द्वारा कोविड-19 हेतु समय-समय पर जारी गाइडलाईन के अनुसार सुचारू रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को यशोदा अस्पताल कौशांबी, कमल अस्पताल कौशांबी, मैक्स अस्पताल वैशाली, चंद्रलक्ष्मी अस्पताल वैशाली और नवीन अस्पताल वैशाली को प्रभारी बनाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट को ली क्रेस्ट, अटलांटा और क्लीयर मेडी अस्पताल वसुंधरा के अलावा नरेंद्र मोहन अस्पताल मोहननगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला को हीलिंग ट्री अस्पताल, साईं संजीवनी, अवंतिका, इंदिरापुरम और एसआर हॉस्पिटल खोड़ा का प्रभारी बनाया गया है। एसडीएम सदर को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर, गणेश अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, पल्मोनिक मल्टी स्पेशियलटी राजनगर, गायत्री हॉस्पीटल लोहिया नगर, संतोष हॉस्पीटल, संयुक्त जिला अस्पताल और ईएसआईसी साहिबाबाद को प्रभारी नामित किया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम को नवीन अस्प्ताल मेरठ रोड, सुशीला मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्लेटिव हॉस्पीटल गोविंदपुरम का प्रभारी बनाया गया है जबकि आलोकी हॉस्पीटल प्रताप विहार, मेधा हॉस्पीटल प्रताप विहार और फ्लोरेस हॉस्पीटल प्रताप विहार का प्रभारी अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button