गाजियाबाद। भारतीय संस्कृति के प्रचार व प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महिलाओं के पैराडाइज क्लब द्वारा राजनगर के सेक्टर तीन में मासिक सभा का आयोजन किया गया। रिश्ते विषय पर हुई मासिक सभा में रंगारंग कार्यक्रमों से रिश्ते का महत्व बताया गया। अलका गुप्ता व अंबिका गर्ग ने सास-बहू के नाजुक रिश्ते पर बिटटू मेरा है नृत्य नाटिका पेश की जिसमें बेटे व पति के लिए दो महिलाओं के प्यार को दर्शाया गया। अनिता नेवटिया व ममता सिंघल ने बोल री जेठानी गीत से देवरानी-जेठानी के रिश्ते को प्रस्तुत किया। मीनाक्षी बंसल व रेनू अग्रवाल ने दो सहेलियों, विजेता गुप्ता, रेनू कंसल व प्रिया गुप्ता ने नंद-भाभी, रीता गुप्ता-मंजू सिंघल ने मालकिन-नौकरानी, गति गर्ग व डॉ. सपना ने डॉक्टर-मरीज के रिश्ते को प्रस्तुत किया। कमलेश बंसल ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी सदस्याओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभा की संयोजिका मेघना बंसल ने सभी का स्वागत किया और कहा कि रिश्तों से ही जीवन है। रिश्तों का जीवन में कितना महत्व है, यह बताने के लिए ही मासिक सभा का विषय रिश्ते रखा गया।