नई दिल्ली। अमेरिका में एक एक बार फिर उथल-पुथल की स्थिति दिखाई दे रही है। ये उथल-पुथल कार की टक्कर लगने से हुई पुलिसकर्मी की मौत के बाद हो रही है। अमेरिकी संसद के बाहर गोलीबारी भी हुई। इसके बाद यूएस कैपिटल को बंद कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को एक वाहन ने यहां दो पुलिसकर्मियों रौंद दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया गया है कि पुलिसकर्मी विलियम बिली इवांस की मौत के बाद व्हाइट हाउस के झंडे को आधा झुका दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से काफी दुख पहुंचा है।
बाइडन ने कहा कि जिल बाइडन और मुझे अमेरिका कैपिटल ग्राउंड पर एक सुरक्षा चौकी पर हिंसक हमले के बारे में जानने पर काफी दुख पहुंचा, जिस घटना में यूएस कैपिटल पुलिस के अधिकारी विलियम इवांस की मौत हो गई और उनके एक साथी जीवन से लड़ रह रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हम अधिकारी इवांस के परिवार के लिए अपनी हार्दिक संवेदना और हर किसी को शोक व्यक्त करते हैं। हम जानते हैं कि कैपिटल, वहां काम करने वाले सभी लोगों और इसकी रक्षा करने वाले लोगों के लिए यह कठिन समय है। अमेरिकी कैपिटल पुलिस का कहना है कि सभी कैपिटल बिल्डिंग्स को बाहरी सुरक्षा खतरे के चलते बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है कि वे इमारतों में एंट्री या एग्जिट नहीं कर सकते। बता दें कि कार टकराने और गोलीबारी की यह घटना कैपिटॉल के पास एक तलाशी चौकी पर हुई।