नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि किसानों के प्रदर्शन के कारण कई स्थानों पर टोल प्लाजा बंद रहने से 814.13 करोड़ का नुकसान हुआ। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने बताया कि देश में इलेक्टि्रक वाहनों का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। 2018 में मीडियम और हैवी पैसेंजर व्हीकल श्रेणी में ईवी की संख्या 124 थी, जो आज 1,356 पर पहुंच गई है।
कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को 3,512.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
पिछले दिनों गडकरी ने भारतीय ऑटो बाजार में एक साल के भीतर फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों (एफएफवी) के रोल-आउट पर जोर दिया। गडकरी ने वाहन निर्माताओं से वाहन के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम छह एयरबैग अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की भी अपील की।
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि नई दिल्ली में सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। भारत में 100 फीसद इथेनॉल और गैसोलीन पर चलने में सक्षम फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल्स (एफएफवी) के एक साल के भीतर रोल-आउट की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
एक प्रश्न के उत्तर में कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम ने राज्यसभा में बताया कि पिछले दो साल में नेशनल टेक्सटाइल कापोरेशन के अधीन कोई मिल बंद नहीं हुई है। कोरोना काल में कुछ मिलों में काम रोका गया था।