नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में दिनोंदिन कमजोर पड़ती जा रही है। रोजाना ही नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं। करीब ढाई माह बाद यह आंकड़ा सबसे कम है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामले अब कम हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो 24 घंटे के दौरान देश में 2726 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटों में एक लाख 17 हजार 525 लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।