नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से उभरने के बाद अब ब्लैक फंगस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह एक दूसरे से नहीं फैलती है बल्कि प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में लगभग तीन सौ मरीज भर्ती कराए गए हैं। इनके अलावा दिल्ली एनसीआर के कई अस्तपालों में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है। जीटीबी, लोकनायक अस्पताल व एम्स में भी सौ से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ सप्ताह में ही ब्लैक फंगस के जितने मामले आ चुके हैं उतने तो पिछले एक साल में भी नहीं आए थे। सर गंगाराम अस्पताल में भी पचास से अधिक मरीज भर्ती किए गए हैं। इंजेक्शन की समस्या भी बनी हुई है। मरीजों की संख्या के अनुसार इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं।