नई दिल्ली। कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को भी देश में 24 घंटे के भीतर चार ला लाख तीन हजार 738 नए मामले आए हैं। लगातार चार दिन से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख से ऊपर ही आ रहा है। 24 घंटे में 4 हजार 92 लोगों की जान चली गई। हालांकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। खुशी की बात यह है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ठीक होने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दरअसल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं तो कहीं-कहीं आक्सीजन की किल्लत भी बनी हुई है।