गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक ब्लॉक पर रिटर्निंग आॅफिसर व सहायक रिटर्निंग अफसर तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन किया जाएगा। इसके साथ ही जो दावेदार अब तक नामांकन के लिए फार्म नहीं खरीद पाए हैं, वह मौके पर फार्म खरीदकर भी नामांकन कर सकते हैं। बैंड- बाजा या जुलूस लेकर नामांकन के लिए आने वालों को नामांकन परिसर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। नामांकन के लिए प्रत्याशी समेत दो लोगों को ही परिसर में दाखिल होने की अनुमति है। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन जिला मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र पाल सिंह के न्यायालय कक्ष संख्या 128 में किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान पद के दावेदार अपने-अपने ब्लॉक पर जाकर ही नामांकन कर रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर उचित व्यवस्था की गई है। ब्लॉक पर ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के नामांकन के लिए अलग- अलग विंडो बनाई गई है। नामांकन फार्म बेचने के लिए भी अलग से विंडो बनाई गई है। कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव में 311 मतदान केंद्रों पर 958 बूथ बनाए गए हैं। जनपद को 21 जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद में 132 बूथ अति संवेदनशील प्लस, 114 बूथ अति संवेदनशील और 57 बूथ संवेदनशील हैं। चुनाव में 3 हजार 832 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 20 फीसद स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है।