लेटेस्टशहर

जीपीए ने मीडियाकर्मियों के लिए उठाई आवाज, जल्द से जल्द लगाई जाए कोरोना वैक्सीन

गाजियाबाद। अब तक फीस माफी के मुद्दे पर आंदोलनरत गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मीडियाकर्मियों के लिए आवाज उठाई है। जीपीए फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को तत्काल कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि जैसा की हम सभी जानते हंै कि कोरोना वैश्विक महामारी के विकराल रूप धारण करने के बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया से जुड़े और विभिन्न पदों पर कार्यरत सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार रिपोर्टिंग व कवरेज कर रहे हैं। यही वह कड़ी है जो हम सभी को जमीनी सच्चाई से जोड़ती भी है और हर समय हमें स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न घटनाओं को हम तक पहुंचाती भी है और हमें जागरूक भी करती है। कोरोना रोकथाम और दूसरी लहर के चलते पूरे तंत्र प्रबंधन में प्रसाशन द्वारा किये जा रहे प्रयास और घोषणा व निर्देश भी इन्हीं के माध्यम से सर्व साधारण तक पहुंचते हैं। अस्पताल, बाजार, दफ्तरों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाकर कवरेज करने के कारण यह सभी मीडिया बन्धु स्वंय एवं इनके परिवार पर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा लगातार बना रहता है। इस विषम परिस्थिति में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन जिलाधकारी को ज्ञापन देकर प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा और निवेदन किया कि फ्रंट लाइन योद्धा एवं उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तत्काल आदेश जारी किये जाएं। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की परवाह किये बगैर अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर लगातार फील्ड में जाकर समस्त जरूरी दिशा निर्देश और खबरे जनता तक पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं अत: जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े समस्त फ्रंट लाइन योद्धा पत्रकार भाई-बहनों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किये जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button