नई दिल्ली। एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद कोविशील्ड वैक्सीन के रेट भी तय कर दिए गए हैं। कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों के लिए दाम अलग अलग रखे हैं। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन 600 रुपये में व सरकारी अस्पतालों को 400 रुपये में मिलेगी। यह एक डोज की कीमत है। भारत सरकार ही देश में सभी वैक्सीन की बिक्री और खरीद को नियंत्रित करती है। सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद वैक्सीन की कीमतों की घोषणा की जा रही है। राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने यह भी दावा किया है कि विदेशों में बिकने वाली कोरोना वैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड काफी सस्ती है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज है जबकि रूसी और चीनी वैक्सीन की कीमत 750-750 रुपये प्रति डोज है।