नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। देश के सबसे प्रभावित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडू व केरल के मुख्यमंत्रियों से उन्होंने कोरोना संक्रमण के हालातों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाए। आॅक्सीजन को लेकर सभी राज्यों को तैयारी के साथ काम करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर में दवा कंपनियों के मालिकों से भी बात करेंगे।