नई दिल्ली। अब पूरे देश से कोरोना को लेकर बुरी ही खबर आ रही हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या के रोज नए आंकड़े बन रहे हैं। रोजाना मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 24 घंटों में तीन लाख 32 हजार 730 नए मामले दर्ज किए गए और 2 हजार 263 लोगों की मौत हो गई है। अब भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,86,920 हो गई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हो गया।