राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की तलख टिप्पणी, चुनाव आयोग को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का जिम्मेदार कोर्ट ने चुनाव आयोग को ठहराया है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए चुनाव आयोग पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी को अदा करने में विफल रहा है। बेंच ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया है और आयोग उन्हें रोकने में नाकाम रहा है। अदालत ने कहा कि आयोग के चलते स्थिति इतनी विकराल हुई है और वह राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में नाकाम रहा है। चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने कहा कि संस्थान के तौर पर चुनाव आयोग ही इस आज के हालात के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। आपने अपने अधिकार का कोई इस्तेमाल नहीं किया। अदालत की ओर से कई आदेश दिए जाने के बाद भी आपकी ओर से राजनीतिक दलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। कोविड प्रोटकॉल बनाए रखने की तमाम अपीलों और आदेशों को नजरअंदाज किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल का कोई ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया तो दो मई को होने वाली मतगणना को रुकवा भी सकते हैं। अदालत ने कहा कि अब हम आपको यह बता रहे हैं कि यदि दो मई से पहले आपने कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कोई ब्लूप्रिंट नहीं दिया तो फिर हम मतगणना रुकवा भी सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button