नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बतहाशा रफ्तार ने जिंदगी में ठहराव ला दिया है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण मरीजों के रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के तहत एक दिन में मिलने वाले संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा शनिवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 2.34 लाख से अधिक रहा है और कोरोना से रिकॉर्ड 1341 लोगों की जान चली गई। देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 14526609 पहुंच गए हैं। कोविड से मरने वालों की संख्या 175649 हो गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले सात महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।